जामताड़ा, जून 17 -- सड़क दुर्घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल नारायणपुर, प्रतिनिधि। गोबिन्दपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के कोरीडीह-वन (मोहडार) गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सोमवार देर साम करीब 7:00 बजे की बताई जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के कोरीडीह-वन (मोहडार) निवासी तासीर अंसारी की पुत्री तरन्नुम खातुन (उम्र करीब 08वर्ष) अपने घर गोबिन्दपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे के किनारे खड़ी थी। इसी दौरान नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुंगीयामारनी निवासी महबूब आलम जो थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव से अपने घर मुंगीयामारनी बाइक से लौटने के क्रम में उक्त बच्ची को धक्का मार दिया। उक्त बच्ची सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद उक्त बच्ची को ...