औरंगाबाद, फरवरी 8 -- ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-139 पर देवकली शिव मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में एक छात्र समेत दो लोगों की हो गई है। एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया है। मृतकों में सदर प्रखंड के फेसर निवासी सुनील यादव का 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तथा कुटुंबा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी अखिलेश कुमार का 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार शामिल है। हिमांशु मां-बाप का इकलौता पुत्र था। पिपरा गांव का ही मौसम कुमार इस सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है जिसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार हिमांशु और मौसम कुमार की इंटर की परीक्षा थी। दोनों का परीक्षा केंद्र ओबरा का लक्ष्मी पब्लिक स्कूल था। परीक्षा को लेकर दोनों ओबरा के समीप महथू में राहुल के मौसा के घर में किराए पर रह रहे थे। राहुल बाइक से दोनों को परीक्षा केंद्र पर छोड़ने जा र...