लखीसराय, जुलाई 26 -- लखीसराय। हलसी थाना क्षेत्र के केन्दी सिंहपुर गांव के निकट शुक्रवार को सड़क के किनारे एक व्यक्ति को अनियंत्रित बाइक सवार ने जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान सिंहपुर गांव निवासी गायत्री सिंह के लगभग 45 वर्षीय पुत्र श्रवण सिंह के रूप में हुई है। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ आलोक कुमार ने बताया कि पीड़ित के सिर में गंभीर चोट है। जिसका सिटी स्कैनिंग कराया। फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...