पलामू, जुलाई 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नावा बाजार थाना क्षेत्र के चेचन्हा गांव के मुख्य सड़क पर शनिवार की दोपहर में एक नीजी स्कूल की गाड़ी एवं बाइक के बीच हुई टक्कर में 26 वर्षीय दीपक कुमार मेहता की मौत हो गई। वह चेचन्हा गांव के दुसयानी टोला निवासी था और बीटेक फाइनल इयर का छात्र था। इस दुर्घटना में दीपक की मां पारो कुंअर, बहनोई रासबिहारी एवं भगीनी रागिनी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी है। घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है। एमआरएमसीएच टीओपी पुलिस ने दीपक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दीपक के भाई दिनेश कुमार मेहता ने टीओपी प्रभारी के समक्ष बताया कि गुरुवार को मां, अपनी बेटी के घर दुद्धी गई थी। शनिवार को बहनोई, मां एवं भगीनी के साथ दुद्धी से पैसेंजर ट्रेन से चेचन्या गांव आ रहे थे।...