सहरसा, नवम्बर 2 -- कहरा, एक संवाददाता। सहरसा - सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग में पड़री गर्ल्स हाई स्कूल के समीप शनिवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से स्थानीय निवासी बेचन महतों (55) की मौत स्थल पर ही हो गयी। सुबह में शव को सड़क पर पड़े देख परिजनों एवं ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों द्वारा दो घण्टा से ज्यादे समय तक बांस की कर्ची एवं टायर में आग लगा मुख्य मार्ग एन एच 107 सड़क पर शव को रखकर जाम कर आवागमन बाधित किया। इस कारण इस मार्ग में दोनों ओर दर्जनों वाहन रुके रहे। आक्रोशित ग्रामीण धक्का मार फरार हुए वाहन के जब्त करने, मृतक के परिजनों को अतिशीघ्र सभी मुआवजा, सड़क किनारे सीसीटीवी कैमरा लगवाने एवं सड़क किनारे घनी आवादी बाले क्षेत्र में ब्रेकर लगवाने की मांग कर रहे थे। परिजन व ग्रामीणों के अनुसार एन एच आई द्वारा गांव ...