बक्सर, जून 30 -- दो जख्मी पत्नी व उसकी सहेली को परीक्षा दिलाकर सासाराम से गांव लौट रहा था दरिगांव थाना क्षेत्र में डंपर की टक्कर से मौके पर ही हो गई युवक की मौत डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अरैला गांव निवासी युवक की सोमवार को रोहतास के दरिगांव के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि, मृतक की पत्नी सहित दो अन्य गंभीर रुप से जख्मी हैं। सासाराम सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों जख्मियों को रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार डुमरांव थाना क्षेत्र के अरैला गांव निवासी 30 वर्षीय युवक रविन्द्र यादव अपनी पत्नी संगीता देवी को परीक्षा दिलाने चार दिन पहले सासाराम गया था। रविवार को परीक्षा देने के बाद पत्नी और उसकी एक सहेली के साथ बाइक से ताराचंडी मंदिर में दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद वह बाइक से अपने गांव लौट रहा था। इसी बीच द...