औरंगाबाद, अप्रैल 29 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दाउदनगर थाना क्षेत्र में जिनोरिया गांव के समीप एक एंबुलेंस की टक्कर से टेंपो सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरारी गांव निवासी 65 वर्षीय पारस प्रसाद के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पारस प्रसाद मंगलवार को जम्होर थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर किसी ट्रेन से उतरे थे। वह टाटा से अपने घर के लिए निकले थे। अनुग्रह नारायण स्टेशन पर एक टेंपो में पांच से छह लोग सवार हुए जिसमें पारस प्रसाद भी शामिल थे। दाउदनगर थाना क्षेत्र में जिनोरिया गांव के समीप एक निजी एंबुलेंस के चालक ने टेंपो में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पारस प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पत...