रुडकी, नवम्बर 23 -- दवाई लेने जा रहे एक व्यक्ति को नहर पटरी पर मोहम्मदपुर झाल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इलाज के लिए मेरठ जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। मृतक के बेटे ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सन्नी निवासी ग्राम हरजौली जट्ट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता तेजपाल सिंह 16 नवंबर को पुरकाजी दवाई लेने के लिए घर से निकले थे। वापसी के दौरान नहर पटरी पर पर मोहम्मदपुर झाल के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी। चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया था। परिजनों घायल तेजपाल को लेकर मेरठ जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू ...