रुडकी, मई 26 -- इमरान निवासी ग्राम खेमपुर थिथौला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई इरफान 27 अप्रैल 2025 को लंढौरा से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। वह लंढौरा में परिवहन कार्यालय के पास पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। कार की टक्कर लगने से इरफान गंभीर रूप से घायल हो गया था। आसपास के लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालात को गंभीर देखते हुए हर सेंटर रेफर कर दिया था। हायर सेंटर में उसका उपचार चल रहा है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...