नई दिल्ली, जून 23 -- वाईएसआरसीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को एक सड़क दुर्घटना मामले में आरोपी बनाया गया है। हादसा उस समय हुआ जब वह पालनाडु जिले के रेंटापल्ला गांव जा रहे थे। गुंटूर जिले के पुलिस अधीक्षक एस सतीश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 18 जून को रेड्डी एक साल पहले आत्महत्या करने वाले वाईएसआरसीपी नेता के परिवार से मिलने रेंटापल्ला गांव गए थे। रेड्डी के वाहन का काफिला एतुकुरु बाईपास से गुजर रहा था तभी यह हादसा हो गया। कुमार ने कहा कि हादसे में मारे गए व्यक्ति की पत्नी चीली लुरधु मैरी ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद गैर इरादतन हत्या और बीएनएस की धारा 49 (उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया। कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि रेड्डी के अलावा अन्य आरोपियों में रेड्डी के...