लखीसराय, मई 6 -- लखीसराय, हि.प्र.। पीरी बाजार थाना क्षेत्र के चौकरा रामपुर गांव निवासी गंगा चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र बिरजू कुमार का सोमवार को बेगूसराय के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजन को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक बिरजू 30 अप्रैल को लठिया कोड़ासी गांव में ट्रैक्टर पलट जाने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौत की खबर सुन परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...