उरई, जनवरी 19 -- उरई। सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को त्वरित एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी "सड़क दुर्घटना पीड़ितों की कैशलेस उपचार योजना" को शीघ्र लागू किया जाएगा। इस योजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीओ द्वारा सोमवार को एनआईसी कार्यालय से गूगल मीट के माध्यम से किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ ट्राफिक अर्चना सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल प्रत्येक पीड़ित को दुर्घटना की तिथि से अधिकतम सात दिन तक प्रति दुर्घटना 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। यह सुविधा सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों दोनों में प्राप्त की जा सकेगी। टीआई ट्राफिक वीर बहादुर ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के बाद समय ...