सिमडेगा, जून 27 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि एनएच 143 में फ्लेंक मरम्मती करने पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि बस स्टैंड, भट्ठी टोली, कब्रिस्तान, बाड़ा पेट्रोल पंप, कोलेबिरा चौक, साहू पेट्रोल पंप कोलेबिरा, बीरू, सरईपानी, गाढानाला आदि जगहों पर फ्लेंक नहीं भरे होने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। इस पर डीसी ने जल्द सभी स्थानों में फ्लेंक भरने का निर्देश दिया। वहीं अर्जुन ढोंढा, जामपानी, केरया पहान टोली, न्यू पेट्रोल पंप टुकुपानी, घोड़बहार, सोनार टोली, तिर्की पेट्रोल पम्प, फरसाबेड़ा, भेड़ीकुदर, अरानी, फुलवाटांगर, नावाटोली, देवनदी पुलिया, जामटोली में रोड स्टड्स लगाने का भी निर्देश दिया। वहीं पथ निर्माण विभाग ट्री रिफ्लेक्शन एवं स्पीड ब्रेकर ल...