सिमडेगा, जून 22 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी एम अर्शी की अध्यक्षता में रविवार को जिले के ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में एसपी द्वारा शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटना के सबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना को कैसे कम किया जाए और नगर के यातायात व्यवस्था का संचालन किस प्रकार से सुगमता पूर्वक हो इस संबंध में विचार विमर्श करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर एसडीपीओ बैजु उरांव, डीएसपी रणवीर सिंह सहित कई पुलिस इंस्पेक्टर और थानेदार उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...