हाजीपुर, मार्च 1 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर एसपी कार्यालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस और ई-विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट अपलोड करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यातायात डीएसपी दिलीप कुमार ने किया। प्रशिक्षण के संबंध में जिला रोल आउट प्रबंधक दिनेश कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को बताया कि सड़क दुर्घटना से संबंधित कागजी कार्रवाई कर मुजफ्फरपुर जिला स्थित मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कार्यालय में भेज कर पीड़ित परिजनों को समय पर मुआवजा दिलवाया जा सके। प्रशिक्षण में मौजूद अधिकारियों को कई सारे निर्देश दिए गए। यातायात डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस और ई-विस्तृत दुर्घट...