बोकारो, जुलाई 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा की गई और उनके प्रभावी नियंत्रण को लेकर चर्चा की गयी। उपायुक्त ने कहा कि एक भी जान का नुकसान बहुत बड़ा नुकसान है, और इसे रोकने के लिए हमें सभी जरूरी कदम उठाने होंगे। उन्होंने डीटीओ से पिछले माह हुए सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि वे चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर त्वरित कार्य करें। कैसे यहां होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उक्त स्थानों पर यातायात संकेतक, बैरियर, सड़क चौड़ीकरण, स्पीड ब्रेकर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जहां बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं...