सुल्तानपुर, दिसम्बर 12 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास मोतिगरपुर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के हफ्ते भर बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताते चलें कि जयसिंहपुर के चोरमा निवासी चन्द्रमणि तिवारी का पुत्र रोहित तिवारी 4 दिसंबर की देर रात दोस्तपुर से अपने घर लौट रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज फैज़ाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...