चम्पावत, फरवरी 19 -- चम्पावत में पुलिस ने संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को समय से मुआवजा धनराशि दिलान को लेकर जानकारी दी गई। बुधवार को पुलिस लाइन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिले के सभा थाना और शाखाओं के विवेचकों को मोटर वाहन अधिनियम 2022 के तहत सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को मिलने वाले दावों की जानकारी दी गई। प्राधिकरण के अध्यक्ष भवदीप रावते ने सभी विवेचकों को मुआवजा धनराशि दिलाने को लेकर संजीदगी दिखाने को कहा। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के तहत वाहन चालकों, स्वामियों, प्रवर्तन अधिकारी और चिकित्सकों के कर्तव्यों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में तमाम विवेचक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...