कौशाम्बी, अप्रैल 11 -- एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के जलालपुर भर्ती गांव की नीता देवी ने बताया कि उसका मायका सरायअकिल के कटैया में है। पीड़िता की मानें तो इन दिनों वह मायके में थी। गुरुवार की सुबह पति डब्लू (30) बाइक से बुलाने के लिए आ रहा था। सरायअकिल क्षेत्र में माया राम का पूरा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने पति की बाइक में टक्कर मार दी थी। हदसे में गंभीर रूप से जख्मी पति ने पास के सरकारी अस्पताल में कुछ देर बाद दम तोड़ दिया था। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, चायल के गांधी नगर की राजकुमारी ने बताया कि सात अप्रैल को उसका पति अलगू थ्रेसर से गेहूं कटवाने जा रहा था। कस्बे की मुख्य सड़क पर विपरीत दिशा से आए बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी थी। बाइक चालक पीड़िता के मोहल्ले का ही है। पुलिस ने मुकदमा द...