चम्पावत, मई 21 -- चम्पावत। सड़क दुर्घटना में घायलों की तत्काल मदद करने और चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने वाले नागरिकों को पुरस्कार दिया जाएगा। जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी कमल चंद्र तिवारी ने बताया कि ऐसे लोगों को राह-वीर योजना गुड सेमेरिटन के पुरस्कार दिया जाएगा। बताया कि यह योजना 21अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक चलेगी। राह-वीर को 25 हजार की धनराशि दी जाएगी। पुरस्कार के चयन के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति निर्णय लेगी। समिति में एसपी, सीएमओ और एआरटीओ सदस्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...