उरई, अक्टूबर 12 -- कालपी। नगर के अमलतास बाइपास तिराहे पर युवक को टक्कर मारने में रोडवेज चालक पर कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। हाशमीन पत्नी मकसूद आलम निवासी मोहल्ला राम चबूतरा कालपी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि पति मकसूद आलम 30 सितंबर की सुबह फेरी के लिए जा रहे थे। तभी हाईवे के छोटे सिंह की कोठी के सामने रोड क्रॉस करने के लिए खड़े थे तभी रोडवेज बस ने टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में उसके पति शरीर में गंभीर चोटे आई और पति का उपचार चिकित्सालय में चल रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया तथा विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...