जामताड़ा, जून 28 -- सड़क दुर्घटना की रोकथाम को लेकर नारायणपुर से पबिया तक 40 बैरिकेडिंग लगाया जाएगा नारायणपुर। प्रतिनिधि एसपी राज कुमार मेहता ने शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में परंपरागत राजस्व ग्राम प्रधान एवं मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में सड़क दुर्घटना व बाल विवाह की रोकथाम एवं साइबर अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर चर्चा की। मौके पर एसपी ने कहा कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं, तो उसका फोटो खींच कर मुझे भेजे। मैं तत्काल उस संबंधित पुलिस कर्मी को तत्काल निलंबित कर दुंगा। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाने को लेकर गांव में जागरुकता पोस्टर लगाया जाएगा। इसके अलावे आज के बाद पुलिस बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले को जागरुक करेंगे। बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले को पकड़कर उसका म...