पिथौरागढ़, जनवरी 1 -- पिथौरागढ़। धारचूला के छिरकिला के समीप हुई सड़क दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच होगी। गुरुवार को डीएम आशीष भटगांई ने इसके आदेश दिए। डीएम ने उपजिला मजिस्ट्रेट धारचूला को जांच अधिकारी नामित कर दुर्घटना के संबंध में जांच पूर्ण कर मजिस्ट्रियल जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जांच आख्या में भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक सुझाव भी सम्मिलित किए जाएं। बता दें कि बीते 12 अप्रैल को कार संख्या यूके 05टीए 2950 दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में आन सिंह होतियाल व अर्जुन सिंह बनग्याल की मौत हुई। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...