कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। एनएचएआई ने मंगलवार को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव और नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाया। बिठूर के वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट और यातायात विभाग के सहयोग से मनसुख लाल इंटर कॉलेज में स्कूली बच्चों को सुरक्षा नियमों के प्रति शपथ दिलाई गई। वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति पैम्फलेट के जरिये जागरूक किया गया और वाहनों के पीछे थ्री एम रेडियम स्टीकर लगाए गए। एनएचएआई के पीडी पंकज यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के साथ ही बच्चों को जागरूक किया गया। बच्चे खुद तो समझेंगे ही बड़ों को भी समझाएंगे। अभियान के तहत नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने की सलाह दी गई। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने के लिए...