देवघर, जुलाई 20 -- देवघर। श्रावणी मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में कुल 13 लोग घायल हो गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि अन्य पांच घायलों का इलाज अस्पताल के आईसीयू और इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है। देवघर-बासुकीनाथ बाइपास के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने दो राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया। घायल व्यक्तियों की पहचान दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बंहेती गांव निवासी चंदन कुमार और विनोथन कुमार पासवान के रूप में ह...