सीतापुर, नवम्बर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में अलग-अलग हुए दो हादसों में शिक्षक समेत चार लोग चोटिल हो गए। पहला हादसा कोतवाली देहात के दलावल में गुरुवार को हुआ। जहां कार की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक चोटिल हो गए। वहीं, सिधौली में दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार तीन लोग चोटिल हो गए। जिसमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है झरेखापुर संवाददाता के अनुसार गुरुनानक कॉलोनी निवासी शिक्षक घनश्याम पाण्डेय परसेंडी के खदनिया प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं। घनश्याम पाण्डेय गुरुवार सुबह बाइक से विद्यालय जा रहे थे। वह कोतवाली देहात के दलावल गांव पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार घनश्याम पाण्डेय उछलकर सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। कार सवारों को जुटता देख कार चालक मौके से भाग निकला...