मैनपुरी, दिसम्बर 15 -- थाना परिसर में प्रशासन एवं क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गई। सीओ भोगांव रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि बीते कुछ दिनों से किशनी क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो चिंता का विषय है। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हाइवे पर डिवाइडर के कट पार करते समय वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। सीओ ने बताया कि हाइवे अधिकारियों से समन्वय कर सर्विस रोड के कई अनावश्यक कट बंद कराए जाएंगे, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। महिला अपराधों पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में मुकदमेबाजी से अक्सर दोनों परिवार बर्बाद हो जाते हैं, इसलिए बेवजह किसी विवाद को तूल न दिया जाए। अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों से संवाद बनाए रखें और उन्हें अच्छाई-बुराई का फर्क समझाएं। इसके ...