मिर्जापुर, अगस्त 8 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में युवती सहित तीन युवक घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जिसमें दो की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपलपुर गांव निवासी 25 वर्षीय रोहित अपनी 22 वर्षीय बहन गुंजा को बाइक से लेकर राखी बांधने के लिए राजगढ़ रिश्तेदारी में जा रहा था। बघौड़ा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होने से सड़क पर गिरकर दोनों घायल हो गए। पुलिस दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराई। जहां रोहित के सिर में गंभीर चोट होने की वजह से उसे ट्रामा सेंटर मिर्जापुर कर दिया गया। दूसरी घटना में जोगनी गांव निवासी 35 वर्षीय रामेश्वर नदिहार बाजार आए थे। जहा से व...