सुल्तानपुर, जुलाई 19 -- कूरेभार, संवाददाता। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक युवक पड़ोसी जनपद अयोध्या का निवासी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार की रात करीब 12 बजे जमोली बॉर्डर के पास सडक पर खड़े ट्रक एक बाइक युवक टकरा। बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कूरेभार सीएचसी भर्ती पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. प्रयेश दीक्षित ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अंकुर दूबे ( 38) पुत्र आनंद दूबे निवासी बनबीरपुर थाना कैंट, जनपद अयोध्या के रूप में हुई है। शनिवार सुबह परिजन कूरेभार पहुंचे। कूरेभार थाने के उप...