मुरादाबाद, जुलाई 17 -- अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। काशीपुर अलीगंज मार्ग पर गुरुवार को बाइक में कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार नरेश कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी रहमतगंज थाना स्वार जनपद रामपुर और उसकी मां लज्जावती व अजय कुमार पुत्र खानचंद निवासी करीमपुर थाना स्वार जनपद रामपुर घायल हो गए। 108 एंबुलेंस से घायलों को नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। वहीं सुरजननगर डिलरी मार्ग पर मधुपुरी मोड के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर जाने से बाइक सवार लालापुर पीलसाना निवासी राजदीप पुत्र ...