बहराइच, मई 6 -- बहराइच। तीन थानों के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में सात लोग घायल हो गए। सम्बन्धित थानों की पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा है। पयागपुर थाने के दन्दौली गांव के पास मंगलवार रात में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक मे टक्कर मार दी। इस घटना में दरगाह थाने के पसियन पुरवा निवासी अनीस (14 ) पुत्र राधेश्याम, पयागपुर थाने के लालपुर के मजरा नवापुरवा के सरजू (24) पुत्र गोली, इमलियागंज के मनोज (25 ) पुत्र बासु गम्भीर रूप से घायल हो गये। किशोर समेत तीनों युवक पयागपुर के कटहा से बारात में सम्मिलित होने चंदवापुर गांव जा रहे थे। वहीं फखरपुर थाने के मालिन पुरवा मोड़ के पास मंगलवार रात तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से इसी गांव के निवासी रमन (35 ) पुत्र सुशील कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गये। रूपईडीहा थाने के माधवरामपुरवा के पास...