बिजनौर, दिसम्बर 13 -- अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में पिता पुत्री सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। शनिवार की देर सायं को ग्राम नवादा चौहान निवासी विशाल कश्यप पुत्र भूदेव सिंह 24वर्ष नहटौर स्थित स्पेयर पार्टस की दुकान से अपने घर जा रहा था। जब वह शादीपुर रोड़ स्थित ग्राम रुगड़ी के पास पहुंचा तो बाइक सवार मंडावर के गांव बुडगरा निवासी हितेश चौहान (24) पुत्र गोविंद सिंह की बाइक से उसकी साइकिल से भिड़त हो गयी। जिसमे दोनो घायल हो गये। राहगीरों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके अलावा बाइक द्वारा अपनी बेटी रुख़सार 25वर्ष को लेकर घर ज...