देवघर, अगस्त 31 -- देवघर, प्रतिनिधि अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में चल रहा है। घटनाएं नगर, मोहनपुर और कुंडा थाना क्षेत्रों की हैं, जिनमें कुछ में बाइक दुर्घटनाएं और एक कार से धक्का मारने की घटना शामिल है। नगर के नंदन पहाड़ के समीप एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। घायल व्यक्ति की पहचान चंदन कुमार के रूप में की गई है। बताया गया कि चंदन शाम में घूमने नंदन पहाड़ गया था, जहां दुर्घटना का शिकार हो गया। वहीं देवघर-जसीडीह सड़क पर डाबरग्राम के पास दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक चालक रोहित कुमार दास घायल हो गया। बताया कि बाजार आ रहा था, तभी सामने से बाइक चालक उसकी बाइक से टकरा गया और हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांझी जंगल के पास...