देवघर, अगस्त 6 -- देवघर, प्रतिनिधि जिले में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए हैं, उसमें एक की हालत गंभीर है। सारठ थाना के नारंगी मोड़ पास बाइक सवार युवक सड़क पार कर रही महिला को बचाने में असंतुलित होकर गिर पड़ा। हादसे में बाइक सवार निलेश कुमार व टिम्पा कुमार नामक महिला दोनों घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहीं कुंडा थाना के कुंडा मोड़ के पास ऑटो-बाइक की टक्कर में तीन लोग शुभम कुमार, दिनेश कुमार व हीरा यादव घायल हो गए। तीनों मोहनपुर थाना के कुशमाहा गांव निवासी बताये जा रहे हैं। एक घायल ने बताया कि तीनों बाइक से देवघर जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रहे ऑटो ने धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। वहीं जसीडीह स्टेशन रोड पर दो बाइकों में टक्कर ह...