औरंगाबाद, अगस्त 26 -- औरंगाबाद जिले में सड़क दुर्घटनाओं में जो मौतें हो रही हैं, उसमें सबसे ज्यादा नेशनल हाईवे पर जान जा रही है। वर्ष 2022 से लेकर इस साल के अभी तक के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। वर्ष 2022 में नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, ग्रामीण सड़कों और जिले से जुड़ने वाली प्रमुख सड़कों पर विभिन्न सड़क हादसों में 325 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा दो अन्य लोगों की भी मौत बाद में इलाज के क्रम में हुई। नेशनल हाईवे पर ही दुर्घटनाओं में करीब 199 लोगों की जान चली गई। स्टेट हाईवे पर 27 लोग वहीं ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर 37 लोगों की मौत हुई। जिले की अन्य सड़कों पर 28 और जिले की कुछ अन्य बड़ी सड़कों पर 20 लोगों की मौत हुई। कुल 362 सड़क हादसे जिले भर में हुए थे। वर्ष 2023 में कुल 363 सड़क दुर्घटनाएं हुई। नेशनल हाईवे पर 157 लोगों की मौत हुई व...