आगरा, जुलाई 23 -- जनपद के थाना पटियाली व गंजडुंडवारा क्षेत्र में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में कांवडियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। युवकों की मौत की जानकारी के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने युवकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। पटियाली कस्बा के अलीगंज मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की रात करीब 11 बजे सड़क दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि जिला एटा थाना जैथरा के गांव लालपुर गढ़ी निवासी 28 वर्षीय मनोज बघेल पुत्र करू, 26 वर्षीय आशीष बघेल पुत्र रामवीर सिंह, 25 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह एक बाइक पर सवार होकर कादरगंज गंगा घाट पर जल भरने जा रहे थे, पेट्रोल पंप के समीप पहुंचने पर तीनों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में मनोज, आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य सा...