बक्सर, अप्रैल 30 -- डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। नया भोजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम अलग-अलग दो दुर्घटनाओं में दंपती समेत छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में आकेस्ट्रा में काम करने वाले चार लोग शामिल है। सभी घायलों का अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराने के बाद रेफर कर दिया गया। पहली घटना नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर के समीप फोरलेन पर बुधवार की देर शाम घटित हुई। बताया गया कि आर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो महिला और दो पुरुष कलाकार एक ही बाइक पर सवार होकर कही कार्यक्रम में जा रहे थे। तभी, अज्ञात वाहन की चपेट में आकर जख्मी हो गए। घायलों में लक्ष्मी, अर्पिता, राहुल और सुनील कुमार शामिल है। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में दाखिल कराया। दूसरी घटना डीके कॉलेज के समीप हुईं। अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक ...