श्रावस्ती, मई 24 -- श्रावस्ती,टीम। जिले के तीन अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। घटनाओं में मरने वाले परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बेलरी गांव निवासी गोगे (65) पुत्र बुद्धू अपने घर के सामने बैठे थे। इसी दौरान नानपारा कोतवाली क्षेत्र के हाड़ा बसहरी गांव निवासी उमेश तिवारी (32) पुत्र ओमप्रकाश तिवारी बाइक से अपनी ससुराल मल्हीपुर थाना क्षेत्र के सागर गांव जा रहा था। बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और गोगे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर जा गिरे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से लोगों को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया। इस पर ...