आगरा, अगस्त 10 -- रक्षा बंधन के त्योहार पर विभिन्न मार्गों पर बड़े वाहनों के दबाव के बीच जिलेभर में कई स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए। सभी घायलों को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। लगभग दस घायलों को बेहतर उपचार के लिए उच्च स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर किया गया है। जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में घायलावस्था में परिजनों द्वारा संजीव कुमार निवासी भूपालपुर हसायन हाथरस, संग्राम सिंह निवासी किसरोली कासगंज, उर्मिला निवासी गुड़ियाई गंजडुंडवारा, शिवम, राहुल निवासीगण तैयवपुर सुजायतगंज ढोलना, बादशाह निवासी धनसई नगला छर्रा अलीगढ़, सौदान सिंह निवासी लुहाखन पुरा राजस्थान, संजू निवासी नगला कैथ कासगंज, रोदास निवासी महदवा कासगंज, अरुन निवासी मुसावली सोरों, पवन कुमार, धर्मेंद्र निवास...