मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामपुरहरि थाना क्षेत्र के छपड़ा मठ के समीप दो बाइकों की टक्कर में मंगलवार को तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी होने वालों में टेंगराहा के करण मांझी, खरहर गांव के रामबचन झा और हथौड़ी थाना के मानपुर गांव के अमीर मांझी शामिल हैं। थानाध्यक्ष शिवेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस ने सभी जख्मी को एसकेएमसीएच में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है। वहीं, मीनापुर थाना के बासुदेव छपरा के समीप शिवहर एसएच पर दो बाइकों की टक्कर में पुरैनिया गांव के सोनू कुमार जख्मी हो गए है। जख्मी का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...