बहराइच, फरवरी 4 -- जिले व सीतापुर के पांच थानों के विभिन्न स्थानों पर हुए हादसे सभी मामलो में टक्कर मार चालक वाहन सहित हुए फरार बहराइच, संवाददाता। सड़क हादसों के ग्राफ में कमी नही आ रही है। जिले सहित सीतापुर के पांच थानों के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक किशोर सहित आठ लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को नजदीकी सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पयागपुर थाने के चंदवापुर गांव निवासी 17 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र जगराम सोमवार रात किसी गांव में मांगलिक कार्यक्रम में जाने को बाइक से निकला। जैसे ही वह गांव से हाईवे मोड़ पर पहुंचा। कोई तेज रफ्तार वाहन उसकी बाइक मे टक्कर मार चालक वाहन सहित फरार हो गया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन फा...