बहराइच, अगस्त 6 -- पुलिस ने घायलों को भेजा सीएचसी, दो घायलों को मेडिकल कॉलेज किया रेफर जिले के दो विभिन्न थानों में हुए हादसे बहराइच, संवाददाता। तेज रफ्तार व लापरवाही दुर्घटनाओं की वजह बन रही है। दो थानों के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक किशोरी सहित तीन घायल हो गए। सम्बन्धित थानों की पुलिस ने घायलों को नजदीकी सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने दो गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। फखरपुर थाने के बहराइच लखनऊ हाईवे के करीम बेहड़ के पास साइकिल सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके चलते कैसरगंज थाने के कटसर बिटौरा निवासी वृद्ध हरी (75) पुत्र स्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। यूपी डायल 112 पीआरवी ने घायल को फखरपुर सीएचसी भेजा।चिकित्सकों ने प्राथमिक इ...