हाथरस, नवम्बर 24 -- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यापार मंडल करेगा सहयोग -(A) सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यापार मंडल करेगा सहयोग हाथरस। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक प्रदेश मंत्री योगेंद्र शर्मा योगा पंडित की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नगर में आए दिन हो रही एक्सीडेंट की घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त किया। व्यापारियों ने कहा कि जिले में आए दिन हो रही है दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को उचित कदम उठाने चाहिए। इसमें व्यापार मंडल पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। जिन मार्गों पर डंपर आदि प्रतिबंधित है। बिना अनुमती कोई खनन नही होगा। इगलास रोड तो कोई भी खनन की अनुमति खनन इंस्पेक्टर या उच्च अघिकारियों ने दी ही नही तो फिर डम्पर पहुंचा कैसे। उन पर कड़ाई से रोक लगाई जाए। शासन प्रशासन की ओर से जब मिट्टी के खनन पर प्रतिबंध है...