गढ़वा, अप्रैल 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्षा में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल मेदिनीनगर, पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल गढ़वा, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग और नगर परिषद व नगर पंचायत की एक-एक कर समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश से जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक जिलांतर्गत हुई सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया गया कि इस दौरान कुल 47 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। उनमें 28 लोगों की मौत हुई। वहीं 35 लोग घायल हुए हैं। इसपर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधि...