हाथरस, सितम्बर 25 -- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिले में चला विशेष चेकिंग अभियान -(A) सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिले में चला विशेष चेकिंग अभियान हाथरस मथुरा व अलीगढ के अधिकारियों ने की चेकिंग, आठ वाहनों को किया बंद वाहन चेकिंग से डग्गेमार वाहन स्वामियों में मची खलबली हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। सिकंद्राराराऊ के निकट नगला गोपी पुल पर हुई सड़क दुर्घटना के बाद जिले का एआरटीओ विभाग भी सतर्क हो गया है। बुधवार को हाथरस, मथुरा व अलीगढ के अधिकारियों ने मार्गो पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आठ वाहनों को अलग अलग थानों में बंद किया गया। चेकिंग अभियान से डग्गेमार वाहन स्वामियों में खलबली मची रही। जिले की सड़कों पर वर्तमान में 12 लाख वााहन डगर तय कर रहे हैं। शासन स्तर से सड़क दुर्घअनाओं में कमी लगाने के लिए लगतार निर्देश दिए जा...