हरदोई, नवम्बर 17 -- हरदोई। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस महानिदेशक के आदेश पर यातायात निदेशालय लखनऊ द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण इंस्टिट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन, कॉलेज ऑफ ट्रैफिक मैनेजमेंट एंड फॉरेंसिक साइंस, फरीदाबाद हरियाणा के सहयोग से ऑनलाइन माध्यम में संपन्न हुआ। अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में जनता की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। इसलिए जिलेवासियों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं व मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाई जा सके। कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना जांच, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और दुर्घटना के बाद होने वाली जनहानि को कम करने के लिए प्रभावी कार्रवाई पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान क्रिटिकल कॉरिडोर टीम के सभी सदस्...