मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में समिति के सभी सदस्यों के साथ विचार-विमर्श कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए ठोक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। साथ ही वाहनों के सुगम, सुचारू एवं सुरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें नागरिक सहभागिता पर जोर देते हुए गुड सेमेरिटन योजना को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। डीएम ने सड़क सुरक्षा से संबंधित जन-जागरूकता अभियान को और अधिक प्रभावी एवं व्यापक बनाए जाने पर जोर दिया। इसके अंतर्गत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग, फ्लेक्स एवं अन्य प्रचार सामग्री लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही ऑडियो-वीडिय...