आगरा, अगस्त 5 -- जनपद में रविवार की देर शाम से सोमवार की दोपहर बाद तक हुईं विभिन्न दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक कांवड़िए घायल हुए हैं। सभी कांवड़ियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। अधिकांश घायलों को घर भेज दिया गया, जबकि कई घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। दुर्घटना की सूचना पर घायलों के परिवारीजन भी जिला अस्पताल आ गए। पुलिस के मुताबिक मामों के समीप बाइक फिसलने से कांवडिए दीपक पुत्र साहब सिंह एवं उसका साथी प्रदीप निवासीगण भरतपुर राजस्थान सोमवार की सुबह आठ बजे गिरकर घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के दोनों लोगों को परिजन ले गए। गोरहा के निकट स्थित हास्पीटल के समीप हुई दुर्घटना में अंकुर, आमोद निवासीगण निकट रेलवे स्टेशन शिकोहाबाद फिरोजाबाद घायल हुए हैं। बंटी कुमार पुत्र सूरजपाल सिंह, रवि, भीम निवासीगण थाना कोतवाली देहात एटा स...