देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर-गोड्डा मुख्य सड़क मोहनपुर थाना के जमुनियां मोड़ के पास लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए यातायात एहतियाती कदम उठाया है। एसपी के निर्देश पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनियां मोड़ के पास सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कदम के तहत गतिरोध ड्रम (रम्बल ड्रम) लगाया गया है। इस व्यवस्था का उद्देश्य सड़क पर वाहन चालकों की गति को नियंत्रित करना और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना है। जानकारी के अनुसार, यह गतिरोध ड्रम यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद के नेतृत्व में लगाया गया है। यह ड्रम लगभग 20 मीटर की दूरी में कुल 6 ड्रम स्थापित किया गया है। जिसमें देवघर पुलिस का लोगों व मोनोग्राम लगा हुआ है। जिससे गोड्डा से देवघर की ओर आने वाले वाहनों को मोड़ पर पहुंचने से पहले ही गति धीमी करनी पड़ेगी। इस...