भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सड़क दुर्घटनाओं में मृतक के परिजनों को मुआवजा और जख्मी की मदद को लेकर पुलिस के स्तर पर होने वाली कार्रवाई में और तेजी लाई जा रही है। इसको लेकर डीजीपी विनय कुमार ने भागलपुर सहित सभी जिलों को लिखा है। मुआवजा और सहायता के लिए दुर्घटनाओं से संबंधित ब्योरा समय पर आईआरएडी (इंटिग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस पोर्टल) पर प्रविष्टि को जरूरी बताया गया है। इसके लिए सभी थानों के अपर थानाध्यक्ष को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। पोर्टल पर प्रविष्टि के लिए उन नोडल पदाधिकारियों को अलग से मोबाइल भी उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है। डीजीपी ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर अपर थानेदार, थानेदार, डीएसपी, एसपी और डीआईजी एवं आईजी की भी भूमिका तय की है। अपर थानाध्यक्ष की यह होगी भूमिका -अपर थानाध्यक्ष आईआरएडी पोर्टल पर किए जा...